पुलिस ने फिर की मनमानीः बंधक बनाकर लूट के मामले को भी चोरी में किया दर्ज

पुलिस ने फिर की मनमानीः बंधक बनाकर लूट के मामले को भी चोरी में किया दर्ज

Prakash Prabhaw

पीलीभीत न्यूज

रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी


पुलिस ने फिर की मनमानीः बंधक बनाकर लूट के मामले को भी चोरी में किया दर्ज

पीलीभीत। मजदूर के परिवार को बंधक बनाकर नकदी-जेवर लूटने के मामले में पुलिस ने आखिरकार धाराओं का खेल कर ही दिया। पीड़ित से चोरी की तहरीर लिखाकर ली गई और उसी पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरिया ताल्लुके महाराजपुर निवासी तैय्यब अली के घर बुधवार की रात को घुसे छह सशस्त्र बदमाशों ने तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर नकदी और जेवर लूट लिए थे। विरोध पर बदमाशों ने तैय्यब और उसके पुत्र की पिटाई की थी। 15 दिन में पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में लूट की यह तीसरी घटना थी।

पीड़ित के अनुसार घटना की जानकारी पर कोतवाल ने टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले को चोरी बताना शुरू कर दिया। इसी के बाद से धाराओं में खेल तय माना जा रहा था। ऐसा हुआ भी।

बृहस्पतिवार को मामले में पुलिस ने चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। पूरनपुर कोतवाल एसके सिंह ने बताया कि जांच में घटना चोरी की होना पाई गई। चोरी की ही तहरीर तैय्यब ने दी। उसी आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *