पुलिस ने एक्सीडेंट मामले में ऑटो मालिक को जेल भेजा।

पुलिस ने एक्सीडेंट मामले में ऑटो मालिक को जेल भेजा।
*पी पी एन न्यूज*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
खागा/ फतेहपुर
बीते रक्षाबंधन के दिन सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत के बाद शव व टेम्पो गायब करने के मामले में किशनपुर पुलिस ने ऑटो मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकी ऑटो चालक अब भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है।
किशनपुर थाना क्षेत्र के गुरुवल गाँव निवासी स्व० शिवपाल सिंह का लगभग 45 वर्षीय पुत्र रोशन सिंह बीती एक अगस्त की शाम को रायबरेली जिले अपनी बहन के घर गया था। जहाँ से वो राखी बंधवाकर अपने घर लौटने के लिये बस से खागा कस्बे स्थित किशनपुर टेम्पो स्टैण्ड पहुँचा। जो कि अपने गाँव जाने के लिये खागा से किशनपुर जा रहे एक ऑटो में सवार हुआ। जिसे खैरी रावतपुर निवासी इरशाद चला रहा था।
ऑटो सवार जैसे ही किशनपुर थानाक्षेत्र के पलवाहर गाँव के नजदीक पहुँचा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी पिछली सीट में सवार रोशन सिंह 45 वर्षीय की नीचे दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकी ऑटो चालक ऑटो छोड़कर मौके से फरार हो गया।
जिसने घटना की जानकारी किशनपुर थाना क्षेत्र के ब्योटी गाँव निवासी ऑटो मालिक रामबाबू पाल को दी। रात में घटना स्थल पर पहुँचे
ऑटो मालिक ने पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लिये म्रतक के शव को पास की झाड़ियों के बीच छिपा दिया। और ऑटो को ले जाकर रात में ही नजदीक के एकौरा गाँव अपनी रिश्तेदारी में खड़ा कर दिया।
शुक्रवार दोपहर आस पास के ग्रामीणों ने झाड़ियों से दुर्गन्ध आने की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल के पास स्थित झाड़ियों से एक लगभग 45 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया।
जिसकी शिनाख्त म्रतक के पुत्र ने अपने पिता के रूप में की थी।
जिसने किशनपुर थाने में पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
पुलिसिया पड़ताल के दौरान म्रतक की दुर्घटना ग्रस्त ऑटो के नीचे दबने से मौत की बात सामने आई। पुलिस ने जब ऑटो की तलाश की तो वो थाना क्षेत्र के रामबाबू पाल की निकली। जिसे उसने पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लिये रात में ही गायब कर दिया था।
पुलिस ने जब ऑटो चालक को हिराशत में लेकर पूँछतांछ शुरू की। तो उसने बताया कि उसने ऑटो को बीते कुछ माह पूर्व खैरी रावतपुर निवासी ऑटो चालक इरशाद को बेंच दी थी। लेकिन ट्रांसफर नहीं किया था।
जबकी क्षेत्रीय लोगों की माने तो ऑटो मालिक इरशाद से ऑटो किराये पर चलवा रहा था।
मामले के बावत किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया कि ऑटो मालिक मिथिलेश निवासी ब्योटी थाना किशनपुर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
फरार ऑटो चालक की तलाश जारी है।
Comments