पुलिस लाइन में किया गया वृक्षारोपण,पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

पुलिस लाइन में किया गया वृक्षारोपण,पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

पुलिस लाइन में किया गया वृक्षारोपण,पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प


 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन  में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वृक्षारोपण किया गया तथा जी की धर्मपत्नी मेघना जी के पर्यवेक्षण में वामा सारथी, पुलिस फैमिली वेलफेयर एशोसियेशन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

अपने संबोधन में जी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को रेखांकित करते हुए धरती को हराभरा बनाने,जल का संरक्षण करने एवं सभी जीवजंतुओं के जीवन की रक्षा करने का आवाह्न किया।

 मेघना महोदया ने पुलिसलाइन में निवासित पुलिस परिवारों से ,प्रत्येक द्वारा कम से कम एक पेड़ लगाने का वादा लिया। उपस्थित बच्चों के साथ,पर्यारण सुरक्षा,जल संरक्षण तथा बिजली व पेट्रोलियम जैसे अनवीकरणीय ऊर्जा विकल्पों के मितव्ययिता से उपयोग करने के उपायों पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को मास्क व नेस्ले  मीलो मिल्क सप्लीमेंट वितरित किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी,क्षेत्राधिकारी लाइन व अन्य पुलिस अधिकारीगण कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया गया।

उन्नाव से संवाददाता अतुल गिरी की रिपोर्ट

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *