पुलिस कमिश्नर के साफ सुथरी छवि को बदनाम करना चाहते हैं कुछ पुलिस वाले

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
कुछ पुलिस वालों की वजह से पुलिस विभाग को होना पड़ता है शर्मिन्दा
पुलिस कमिश्नर के साफ सुथरी छवि को बदनाम करना चाहते हैं कुछ पुलिस वाले। लखनऊ में जब से कमिश्नरी लागू हुई है तब से पुलिस कमिश्नर रात दिन मेहनत कर लखनऊ वासियों को भयमुक्त , अपराध मुक्त लखनऊ देना चाहते हैं लेकिन वहीं पर कुछ पुलिस वाले अपने कारनामों से अपने महकमे की बदनामी कराने में पीछे नहीं हटते।
जनता के लोगो को आते जाते रोक रोक कर चालान कर रही है कि 2 लोग एक बाइक पर निकलो तो आगे पीछे दोनों लोग हेलमेट पहन कर निकलो खुद पुलिस एक बाइक पर 3 लोग सवार होकर कैसे फर्राटा भरते नज़र आ रही है बाइक नम्बर UP 32 PV 9385 डालीगंज पेट्रोल पम्प से होते हुए शहमीना रोड पर निकल कर जाते हुए कुछ तस्वीरे साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर के सामने की हैं डालीगंज चौराहे से लेकर कन्वेंशन सेंटर तक पुलिस बूथों पर हमेशा पुलिस मुस्तैद रहती है लेकिन इन पुलिस कर्मियों को कौन रोकेगा किस में हिम्मत है कौन पधायेगा पाठ? कौन करेगा चालान? जो वर्दी का रौब में नियमो का उलंघन कर माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा बताए गए सोशल डिस्टेंस की भी धज्जियां उड़ाते दिख रहे है ।
Comments