पुलिस का एक मानवीय चेहरा आया जनता के सामने

Prakash prabhaw news
रिपोर्ट-शादाब आलम
लखनऊ
जंहा एक तरफ लोग पुलिस को बुरा कहते है तो वंही पुलिस का एक मानवीय चेहरा आया जनता के सामने। पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी चल रही है जिससे गरीबों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। थाना आलमबाग इंस्पेक्टर के इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी ने गरीबो की मदद के लिए बड़ाया आगे हांथ। इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी ने लॉक डाउन के कारण जंहा गरीबो के खाने को लाले पड़े हुए है तो कंही गरीब भूखे प्यासे अपने घरों में बैठे है।
जिनके लिए मसीहा बन के सड़को पर उतर कर सबसे आगे आए इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी व चौकी प्रभारी मवइया राम सुधार यादव व एस आई धर्मेन्द्र कुमार हर रोज गरीबों की खिदमत में लगे हुए है और भुखे प्यासे गरीबो को भर पेट खाना खिला व पानी पिला रहे है । साथ ही में जिनके पास घरो में खाना बनाने को नही है राशन तो इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी व एस आई राम सुधार यादव व एस आई धर्मेन्द्र कुमार गरीब लोगों के घर घर जाके उन गरीबो के घरो में कर रहे राशन वितरण । इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी व एस आई राम सुधार यादव एस आई धर्मेन्द्र कुमार की इस पहल से काफी गरीबों को मिली राहत।
Comments