पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के निर्देशानुसार फरार

पुलिस ने दो टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार
*पी पी एन न्यूज*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
*फतेहपर।*
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के निर्देशानुसार फरार वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत
चौकी प्रभारी मुराइन टोला रजनीश कुमार तिवारी व सदर कोतवाली उपनिरीक्षक कैलाश नाथ ने दो टप्पेबाज
लक्ष्मीकांत द्विवेदी उर्फ अशोक पुत्र धर्मराज द्विवेदी निवासी आवास विकास कालोनी व विजयकरन राजपूत पुत्र जयनारायण निवासी करसवां भदवा थाना मलवां को सराफा दुकानदार की सूचना पर गिरफ्तार किया है।
जो कि शहर के एक सर्राफ के यहां पालिश चढ़े हुए नकली आभूषण गिरवी रखकर लगभग नगर के प्रतिष्ठित सर्राफ ब्यवसाई पप्पन रस्तोगी के यहाँ से लाखों रुपये की नगदी हड़प ली है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ सदर कोतवाली में लगभग आधादर्जन मुकद्दमे दर्ज हैं। जो कि पेशेवर टप्पेबाज हैं।
जिनकी पुलिस को लंबे अर्से से तलाश थी।
भुक्तभोगी दुकानदार की दी हुई तहरीर के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के साथ साथ महेश कुशवाहा पुत्र प्यारे लाल निवासी करसवां भदवा थाना मलवां सूर्यकांत पुत्र लक्ष्मीकांत निवासी आवास विकास कालोनी
व शशिकांत पुत्र लक्ष्मीकांत निवासी आवास विकास समेत छः अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया है।
Comments