पालिका प्रशासन ने पुलिस बल के साथ सख्ती दिखाते हुए भराया जुर्माना

पालिका प्रशासन ने पुलिस बल के साथ शख्ती दिखाते हुए भराया जुर्माना
पी पी एन न्यूज
बिंदकी/फतेहपुर।
नई गाइडलाइंस का पालन न करने वालो, बिना मास्क एवम् सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले दुकानदारों के यहां गुरुवार को नगर पालिका परिषद के राजस्व निरीक्षक रवीन्द्र सोनकर, प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला, विक्की आंनद एवम् अन्य पालिका कर्मचारियों व कोतवाली पुलिस बल की संयुक्त टीम ने नगर के बजाजा गली, नजाही बाजार, नेहरू मार्ग, फाटक बाजार व किराना गली में पहुंचकर दुकानदारों के यहां निरीक्षण किया। इस दौरान बिना मास्क के चार दुकानदारों से कुल 5930 रुपए जुर्माना वसूला गया।
उनके इस कारनामे को देखते हुए अन्य दुकानदार चौकन्ने हो गए और आनन फानन सभी ने सावधानी बरतते हुए लॉक डाउन का पालन किया। पालिका प्रशासन ने सभी दुकानदारों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि सभी लोग नियमों का गंभीरता से पालन करें अन्यथा इस जुर्माने की राशि दो गुनी करनी पड़ेगी जिसके वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस मौके पर सभासद सर्वेश कुमार, रामजी गुप्ता, शमीम, वेदू गुप्ता, रविन्द्र सिंह परिहार आदि लोग मौजूद रहे।
Comments