पोल में करंट आ जाने से गाय की मौत

पोल में करंट आ जाने से गाय की मौत
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
बिंदकी/फतेहपुर।
नगर के मुगल मार्ग में स्थित काशी कांप्लेक्स के सामने लगे एक बिजली के खंभे में अचानक करंट के उतर आने के कारण एक गाय की चिपक कर मौत हो गई। विद्युत पोल में करंट आने तथा गाय की मौत के बाद हड़कंप मच गया। इस मामले की सूचना विद्युत विभाग को दी गई जिसमें तत्काल विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया।
थोड़ी देर बाद विद्युत कर्मचारी मौके पर पहुंचे और विद्युत पोल में छू रहे बिजली के तार को हटाया इसके बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू की गई। सूचना पाकर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने मृतक गाय को वहां से ले गए।
Comments