गोवंश से भरी मिनी ट्रक को भुपियामऊ पुलिस ने पकड़ा

गोवंश से भरी मिनी ट्रक को भुपियामऊ पुलिस ने पकड़ा

प्रतापगढ 



08.05.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



गोवंश से भरी मिनी ट्रक को भुपियामऊ पुलिस ने पकड़ा





प्रतापगढ़।वध के लिए जा रहे गोवंश से भरे ट्रक को भुपियामऊ पुलिस ने रविवार की भोर में बरामद किया है।पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत चौराहे के समीप ओवर ब्रिज के नीचे का है।पुलिस ने वध के लिए ले जायी जा रहे गोवंश को चार चक्के की मिनी आयशर ट्रक को पकड़ा है।जौनपुर की तरफ से ट्रक आ रही थी। जब भुपियामऊ चौराहे के समीप ओवर ब्रिज के नीचे ट्रक पहुंची तो वहीं पर मौजूद चौकी के सिपाही प्रशांत,विजय,नरेश,मनीष गश्त कर रहे थे।अचानक निगाह पड़ी तो ट्रक में खटर-पटक की आवाज आ रही थी, और गोवंश छटपटा रहे थे।संदिग्ध मामला समझ कर जब गाड़ी के समीप पहुंचने लगे तो उसी बीच ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।जब ट्रक में लगे लकड़ी के पटरों को हटाकर देखा गया तो जिसमें लगभग 15 गोवंश लदे हुए थे।ट्रक में लदे गोवंश को कटरा महकनी गौशाला में मेडिकल कराकर छोड़ दिया गया।पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात तस्करों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *