करोड़ों रुपये की लूट पाट कर भाग रहे बदमाशो को कौशाम्बी पुलिस ने पकड़ा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 January, 2021 21:46
- 798

प्रतापगढ
31.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
करोड़ों रुपये की लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों को कौशांबी पुलिस ने पकड़ा
प्रतापगढ जनपद के हथिगवां थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लूटपाट करने के बाद भाग रहे बदमाशों को कौशांबी पुलिस ने पकड़ लिया है पकड़े गए बदमाशों से कोखराज थाने में दो जिले के पुलिस अधिकारी कड़ाई से पूछताछ कर रहे हैं। वाराणसी के बड़े सरार्फा कारोबारी के कर्मचारियों से प्रतापगढ़ में करोड़ों की लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों के पास से लूटी गई स्कॉर्पियो व काफी सामान बरामद हुआ है। बदमाशों की धर पकड़ में तीन जनपदों की पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी हालांकि पुलिस अभी बदमाशों के पकड़े जाने व लूटी गई रकम और उसकी बरामदगी के बाबत बताने से इंकार कर रही है। लोगों को कहना है कि पकड़े गए लोगों के कपड़े खून से सने हैं स्कॉर्पियो में हथौड़ा भी मिला है और स्कॉर्पियो गाड़ी के अंदर काफी तादात में खून लगा हुआ है
जानकारी के मुताबिक वाराणसी के बड़े सरार्फा कारोबारी का चालक कोलकता निवासी विनोद रावत अपने साथी मुनीम आजमगढ़ निवासी हरीनाथ यादव के साथ काले रंग के स्कॉर्पियो से रात तकरीबन 11 बजे प्रतापगढ़ के लिए निकला था। देर रात जैसे ही वह लोग हथिगवां इलाके के जहानाबाद ओवरब्रिज के पास पहुंचे तभी पिकअप ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। गाड़ी में करोड़ों कैश होने की वजह से चालक टक्कर लगने के बाद भी रफ्तार बढ़ाकर भागने लगा। कुछ दूर जाने के बाद कारोबारी के चालक ने गाड़ी रोकी। इस दौरान पीछे से कार पर आए करीब चार बदमाशों ने स्कॉर्पियो चालक विनोद रावत व मुनीम हरीनाथ को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद बदमाश चालक के पास रहा कैश, मोबाइल और स्कॉर्पियो लेकर भाग निकले। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो में बोरे में भरकर कैश रखा गया था। चालक और मुनीम कैश के बारे में जानकारी नहीं दे सके। हालांकि कहना था कि रकम लगभग पाच करोड़ है । उधर बड़ी लूटपाट की घटना की खबर लगने के बाद पुलिसकर्मियों हरकत में आई। कुण्डा सीओ जितेन्द्र सिंह परिहार मौके पर पहुंचे बदमाशों को पकड़ने के लिए तीनों जनपदो नाकेबंदी कर रखी थी लूट की रकम बताने से इंकार कर दिया।
Comments