पकड़ी गई अवैध कच्ची शराब

crime news, apradh samachar
पकड़ी गई अवैध कच्ची शराब
संवाददाता सुनील मणि
नगराम लखनऊ ,नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में हरदोईया रेगुलेटर पर ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि मुकुंद खेड़ा मोड़ के पास एक व्यक्ति सफेद पिपिया लेकर शराब बेचने जा रहा है।
समय पर पकड़ा जाए तो शराब माफिया भाग नहीं पाएगा । नगराम पुलिस के अधिकारियों की सतर्कता से व्यक्ति के पास 10 लीटर अवैध कच्ची शराब प्राप्त की गई । नाम पूछे जाने पर महेश प्रसाद पुत्र शंभू निवासी ग्राम शिरौना थाना नगराम पता चला ।
थाना प्रभारी हेमंत कुमार राघव ने बताया कि दफा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक विवेक कुमार ,हेड कांस्टेबल मल्लू राम ,रमेश कुमार, यजुवेंद्र सिंह ,सिंह सुनील कुमार मौजूद रहे।
Comments