पिकप पलटने से लगभग आठ किसान घायल, एक की मौत

Prakash Prabhaw News
पिकप पलटने से लगभग आठ किसान घायल, एक की मौत
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
थरियांव/ फतेहपुर
थाना क्षेत्र से रायबरेली जिले खीरा बेंचने जा रहे किसानों से भरी पिकप के रायबरेली जिले के दुसडका मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकी आठ किसान गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गाँव निवासी गुंनी पाल का लगभग 36 वर्षीय पुत्र राकेश अपने गाँव के ही किसान विनोद, राजेश, छेदीलाल, छोटेलाल, अनुज, गुलाब, रज्जू, अंकुश, झल्लर के साथ किराये की पिकप में सवार होकर रायबरेली जिले की लालगंज सब्जी मंडी खीरा बेंचने जा रहा था।
इसी दौरान जैसे ही पिकप सवार रायबरेली जिले के लालगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत दुसडका मोड़ के समीप पहुँची पिकप अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई। फलस्वरूप पिकप के नीचे दबकर राकेश (36) वर्षीय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकी उसके अन्य किसान साथी विनोद, राजेश, छेदी लाल, छोटे लाल, अनुज, गुलाब, रज्जू, अंकुश, झल्लर गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जिस पर प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए सभी घायलों को इलाज के लिये 108 एम्बुलेंस की सहायता से नजदीक के लालगंज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जबकी पिकप चालक पिकप छोड़कर मौके से फरार हो गया।
वहीं आकस्मिक घटित घटना की खबर पाते ही म्रतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
Comments