प्रधानाध्यापिका की लापरवाही के कारण कोरोना काल में सरकार द्वारा दी गयी योजना का अभिभावकों को नहीं मिल पा रहा है लाभ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 August, 2020 18:49
- 689

प्रतापगढ़
26. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रधानाध्यापिका की लापरवाही के कारण कोरोना काल में सरकार द्वारा दी गई योजना का अभिभावकों को नही मिल पा रहा है लाभ।
-------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के विकास खंड बाबागंज के महेवामलकिया के निलंबित प्रधान जनार्दन प्रसाद तिवारी की बहू पूजा देवी गांव में ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हेड मास्टर हैं तथा उसी के नाम से ही नियमों को ताक पर रखकर भ्रष्ट अधिकारियों ने ग्राम सभा में स्थित तीनों विद्यालय प्राथमिक विद्यालय चेतरा, महेवामलकिया और पूर्व माध्यमिक विद्यालय का खाता खुलवा रखा है। अपने ससुर जनार्दन प्रसाद तिवारी के प्रधानी के समय में बहू और ससुर ने मिलकर संयुक्त खाते से जमकर सरकारी धन का दोहन किया। अब जब हाई कोर्ट के आदेश पर जनार्दन प्रधान को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित करके त्रिस्तरीय कमेटी का गठन कर दिया और गांव के आशीष तिवारी को कमेटी का अध्यक्ष बना दिया। प्रधान के निलंबन का करीब 6 माह से अधिक का भी समय बीत जाने के बाद भी न तो पूजा देवी ने और न ही विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों का खाता बदलवाया। अब सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को कोरोना काल में एमडीएम की प्रतिपूर्ति के लिए अभिभावकों के खातें में पैसा जाना है, लेकिन खाता न बदलवाए जाने के कारण महेवामलकिया के अभिभावकों को इस योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। उधर सरकार राज्य को 5 सितंबर को पूर्ण लाभ प्रदान किए जाने वाले राज्य का दर्जा देने को सोच रही है और इसी बात को लेकर विभागीय अधिकारियों ने आदेश दे दिया है कि 31 अगस्त तक एमडीएम की प्रतिपूर्ति का पैसा अभिभावकों के खाते में भेजकर उसको पोर्टल पर लोड कर दिया जाय, लेकिन अपने ससुर की प्रधानी में ऐश करने वाली अध्यापिका पूजा देवी की लापवाही के चलते महेवामलकिया के स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को इसका लाभ होता नही दिख रहा है। जिससे अभिभावकों में खासा आक्रोश है। गौरतलब हो कि इसी पूजा देवी की लापरवाही के चलते एक छात्र का दुष्कर्म हो गया था। जिसमें पूजा देवी को निलंबित कर दिया गया था लेकिन फिर से विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों ने पूजा देवी को बहाल करके महेवामलकिया में ही चार्ज देकर उसी के नाम से नियमों को ताक पर रखकर तीनों स्कूलों का खाता भी संचालित करवा दिया। अब पूजा देवी और विभागीय अधिकारियों के कारण पुनः सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ स्कूल के छात्रों को होता नही दिख रहा है। जिससे अभिभावकों में खासा आक्रोश है। देखना दिलचस्प होगा कि सरकार के आदेशों का अनुपालन किस तरह कराया जाएगा.?
Comments