ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने बंद कराया अवैध निर्माण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 May, 2021 12:03
- 445

प्रतापगढ
07.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने बंद कराया अवैध निर्माण
प्रतापगढ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के दीवानगंज चौकी अंतर्गत जगदीशगढ़ गांव में स्थगन आदेश के बावजूद भी गांव का दबंग शौचालय का निर्माण गांव की बंजर भूमि पर करा रहा था जिसमें ग्रामीणों द्वारा 6 अप्रैल को पुनः स्थगन आदेश लाया गया स्थगन आदेश के बावजूद भी दबंग अपने साथी का साथ देते हुए शौचालय का निर्माण जबरन करवा रहा है। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी काम ना रुकने पर शुक्रवार की सुबह सैकड़ों ग्रामीण चौकी दीवानगंज पहुंचकर स्थगन आदेश दिखाते हुए कार्य को रोके जाने की मांग की!मौके पर पहुंची पुलिस ने शौचालय का हो रहा निर्माण कार्य तत्काल रुकवा दिया और बताया कि बंजर भूमि कि उक्त गाटा संख्या पर मुख्य राजस्व अधिकारी न्यायालय प्रतापगढ़ द्वारा स्थगन आदेश है इस पर निर्माण कार्य नहीं होगा। चौकी प्रभारी दीवानगंज सूर्य प्रताप सिंह मैं फोर्स के साथ शौचालय के निर्माण कार्य को रुकवा कर वापस लौट गए।ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए चौकी प्रभारी दीवानगंज का आभार प्रकट करते हुए सराहना की ग्रामीण जमील अहमद, जहीर अहमद, जमालुद्दीन मजहर सहित तमाम ग्रामीणों ने बंजर भूमि पर हो रहे जबरन निर्माण कार्य को रोके जाने की काफी समय से मांग कर रहे थे।जबरन निर्माण कार्य करा रहा युवक प्रधान का करीबी बताया जाता है और प्रधान की सह पर शौचालय का निर्माण हो रहा था।
Comments