प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर शुरू हुई "गाँव-गाँव, पांव-पांव " पदयात्रा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 December, 2020 08:11
- 563

प्रतापगढ़
26.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर शुरू हुई "गाँव-गाँव, पांव-पांव" पदयात्रा
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश में शुरू की गई गांव- गांव पाव-पाव पदयात्रा दूसरे दिन भी बेल्हा में जारी रही। पदयात्रा के दूसरे दिन जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के पूर्व अध्यक्ष व उच्च न्यायालय लखनऊ के अधिवक्ता प्रसपा नेता विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में दूसरे दिवस सदर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मंगरौरा के कमास गांव से शुरू हुई यात्रा निमहा, सतेवर सहित आधा दर्जन गांव में भ्रमण करते हुए पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों की जानकारी लोगों को देते हुए भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे जनता के शोषण एवं जन विरोधी फैसलों के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ही पदयात्रा भागीपुर पुर गांव पहुंची ,जहां पर प्रसपा नेता विनोद कुमार पांडेय ने ग्रामीणों से प्रदेश में सुशासन लाने हेतु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है,तब से देश और प्रदेश की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है। इस सरकार में प्रत्येक वर्ग के लोग हैरान व परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नौजवान रोजगार को लेकर और किसान अपनी फसल बचाने व पैदावार की सही कीमत पाने को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि गरीब आदमी न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है तो थानों में पीड़ितों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है। महंगाई और भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पार कर रहा है। दिन प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ने के साथ ही जीएसटी व नोटबंदी ने उद्योग की कमर तोड़ दी है। अल्पसंख्यकों में भय का माहौल बना कर भेदभाव किया जा रहा है। सरकार ने अन्नदाता के हितों की अनदेखी करते हुए कृषि बिल लाकर किसानों की कमर तोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इन सब को रोकने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया अनवरत संकल्पबद्ध है। इस दौरान श्री पांडेय ने पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कहा कि तीन चरणों में चलाई गई इस जन जागरण पदयात्रा के दौरान ग्रामीणों को पार्टी से जोड़ते हुए पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों के प्रति जागरुक करते रहें। पद यात्रा के दौरान लालजी पांडेय, पवन कौशल ,सदर विधानसभा अध्यक्ष कश्मीर यादव ,ओमप्रकाश विश्वकर्मा ,विश्वनाथ पाल ,अर्पित यादव, उद्धव, लल्लन,अर्जुन पाठक सहित आदि लोग शामिल रहे।
Comments