जिलाधिकारी ने नामांकन स्थलों एवं स्टेशनरी पैकेटिंग स्थल का किया निरीक्षण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 February, 2022 22:41
- 500

प्रतापगढ
04.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने नामांकन स्थलों एवं स्टेशनरी पैकेटिंग स्थल का किया निरीक्षण
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के निर्वाचन के सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु नामांकन स्थल क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी व विकास भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन स्थलों पर आने वाले अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकाल एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। ड्यिटी में लगे अधिकारी, कर्मचारी नामांकन स्थलों की निगरानी निरन्तर करते रहे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने मतदान कार्मिकों को उपलब्ध करायी जाने वाली स्टेशनरी पैकेटिंग स्थल राजकीय इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रभारी अधिकारी स्टेशनरी/सहायक निबन्धक सहकारिता अरविन्द प्रकाश द्वारा बताया गया कि 7वों विधानसभाओं के लिये कुल 3347 बैग तैयार कराये जा रहे है। स्टेशनरी बैग सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को भी उपलब्ध कराया जायेगा जिसका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर किया जा सकेगा। सहायक प्रभारी अधिकारी कौशलानन्द द्वारा बताया गया कि आयोग के निर्देश पर इस बार 05 तरह के प्रपत्र प्रथम बार पीठासीन अधिकारियों के प्रयोग हेतु सभी बैग में रखवाये जा रह है। उन्होने बताया कि कुल 30 कर्मचारियों की सहायता से पैकेटिंग का कार्य सुचार रूप से किया जा रहा है। कुछ प्रपत्र अभी प्राप्त नही हुये है एक सप्ताह में सभी पैकेटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी बैग में मतदान हेतु आवश्यक प्रपत्र कम न रहे और इसकी रेण्डम जांच भी प्रभारी अधिकारी स्वयं कर लें। आयोग द्वारा निर्धारित समस्त प्रपत्र और मतदान सामग्री सभी बैग में अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दी जाये। सभी पीठासीन अधिकारी अपने बैग का भलि भांति सभी सामग्री का मिलान कर लें ताकि मतदान के समय कोई समस्या न उत्पन्न हो। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार उपस्थित रहे।
Comments