पूछताछ के दौरान 5 बाइक घनी झाड़ियों से की बरामद।

पूछताछ के दौरान 5 बाइक घनी झाड़ियों से की बरामद।

*अंतर्जंपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश । सुजौली पुलिस ने पकड़ी 12 बाइक। 7 व्यक्ति गिरफ्तार*


नम्बर प्लेट बदल व फर्जी कागज बना नेपाल ले जाकर बेचते थे बाइक। 


मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर लखीमपुर से चोरी की बाइक लेकर आ रहे बाइक सवारो को सुजौली पुलिस ने पकड़ा। 


पूछताछ के दौरान 5 बाइक घनी झाड़ियों से की बरामद।


  *विशाल अवस्थी बहराइच*




सुजौली/बहराइच- जनपद में बाइक चोरी कर ले जाकर नेपाल बेचने वाले अंर्तजनपदीय चोरो के गिरोह को सुजौली पुलिस ने पकड़ उनके पास से 12 बाइक एंव कई फर्जी कागजात बरामद किये है। 

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बहराइच विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा कमलेश कुमार एंव एसएचओ सुजौली विनय कुमार सरोज सघन चेकिंग अभियान चलाये हुये थे इस दौरान मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि कुछ लोग बाइक‌ चोरी कर नेपाल ले जाने के प्रयास में है सूचना मिलते ही सुजौली पुलिस की ओर से कई स्थानो पर घेराबंदी कर ली गयी। कुछ देर बाद घाघरा बैराज पर सीओ मिहींपुरवा कमलेश सिंह एंव एसएचओ विनय कुमार सरोज  सुजौली की देखरेख में चेकिंग कर रही पुलिस टीम को लखीमपुर की ओर से 7 बाइकें संदिग्ध अवस्था में आती दिखाई दी। पुलिस ने सर्तकता दिखाते हुये सातो बाइको को मौके पर रोका जिनमें पीछे बैठा एक बाइक सवार पुलिस को देख मौके से फरार  हो गया। पुलिस ने सातो अभियुक्तो को‌ पकड़ पूछताछ शुरु की तो उन्होंने बताया कि हम लोग बाइक चोरी कर नंबर प्लेट व कागजात बदल इसे नेपाल ले जाकर बेचते हैं पूछताछ के दौरान सुजौली पुलिस को मटेही कला गांव के समीप सघन झाड़ियों में चार चोरी की बाइके और बरामद हुई ‌।

पुलिस की ओर से चलाये गये इस सघन चेकिंग अभियान में कुल 12 बाइक एंव सात अभियुक्त गिरफ्तार किये गये हैं। पकड़े गये अभियुक्त इरशाद पुत्र कल्लू निवासी ढकरिया थाना निघासन जिला लखीमपुर, मुनीर पुत्र सगीर निवासी चफरिया थाना सुजौली, सुनील मिश्रा पुत्र मुन्ना लाल निवासी चफरिया थाना सुजौली,  बटोही पुत्र रामहरि निवासी बनकटी रमपुरवा थाना सुजौली, विनोद कुमार निगम पुत्र गोविंद प्रसाद निवासी चफरिया थाना सुजौली, हनीफ पुत्र मुनव्वर अली निवासी बड़खड़िया थाना सुजौली, सुरेश निषाद पुत्र राम स्वरुप निषाद निवासी चफरिया थाना सुजौली के रुप में हुई है। पकड़े गए सभी अभियुक्तों पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। 

पुलिस की ओर से अंतर्जनपदीय चोरों को पकड़ चोरों के गिरोह का खुलासा करने पर सुजौली क्षेत्र के कई प्रधानो एंव ग्रामीणों ने सुजौली पुलिस के साथ साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा का आभार व्यक्त किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *