पुलिस बल की मौजूदगी मे संपन्न हुआ पंचायत चुनाव, प्रत्याशियों की किस्मत हुई सील।

पुलिस बल की मौजूदगी मे संपन्न हुआ पंचायत चुनाव, प्रत्याशियों की किस्मत हुई सील।

पुलिस बल की मौजूदगी मे संपन्न हुआ पंचायत चुनाव, प्रत्याशियों की किस्मत हुई सील।


रिपोर्ट,मो आरिफ मंसूरी 


लखनऊ विकास खण्ड मोहनलाल गंज के निगोहां अंतर्गत भगवानपुर पंचायत में ग्राम प्रधान व लालपुर, कुशमौरा, बरवलिया गावो में ग्राम पंच का शांतिपूर्ण उप पंचायत चुनाव की वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुई। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर वोटिंग की। कहीं भींड भाड़ रही तो पुलिस ने सोशल डिस्टिंग के साथ मतदाताओं के वोट डालने दिया गया । लगतार कोरोना के चलते इन गांवों में हुई कई मौतों के बाद लोगों में एक तरफ कोरोना महामारी का डर तो था ही वही दूसरी ओर अपने गांव के प्रधान व पंच को चुनने के लिए लोगों में उत्साह भी दिखा और सुबह से ही मतदान केंद्र में लोगों की लंबी- लंबी लाइने देखी गई। वहीं कुछ वोटर बिना मास्क के दिखे तो पुलिस ने उन्हें बिना मास्क के वोंट न डालने की हिदायत दी ।


 वहीं भगवानपुर गांव के मतदान केंद्र के बाहर कुछ आसपास गांव के लोगों के द्वारा भी भींड इखट्टा हुई तो निगोहां पुलिस द्वारा लाठियां फटकार  कर भींड को हटाया गया भगवानपुर गांव में हो रही प्रधानी के चुनाव में दो महिला प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है । इस गांव में कुल 1236 वोटर है । जिसमे कुल 1036 वोट पड़ी।


आप के बताते चले की भगवानपुर पंचायत मे मीनू चौरसिया और कुसुम लता सोनी ने प्रधान पद के लिए पर्चा दाखिल किया था जिसके बाद से दोनो प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही वही वोटिंग के बाद दोनो प्रत्याशियों की किस्मत वोटिंग डिब्बे मे बंद हो गयी जिसका रिजल्ट 14 जून को आएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *