पंचायत भवन बनने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे व एक की हुई मौत

पंचायत भवन बनने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे व एक की हुई मौत

ppn news 

तेजनीपुर गांव में पंचायत भवन बनने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे व एक की हुई मौत।


रामपुर कलां , सीतापुर।

जनपद सीतापुर के थाना रामपुर कलां क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोहरिया में बन रहे पंचायत भवन कार्य निर्माण के विरोध में सोहरिया के ग्रामीणों ने रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के आस पास धावा बोल दिया। जिससे प्रधान पक्ष के तेजनीपुर गांव के लोगों  के बीच जमकर लाठी डंडे व ईंट गुम्मे  से हुई मारमीट में प्रधान पक्ष के एक लोग इसरार की मौत हो गयी। तथा कई लोग घायल भी हो गये।

मृतक को रामपुर कलां पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामलें में 7 लोगों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। चार लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली हैं।

उपरोक्त  घटना की जानकारी होते ही सीतापुर पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह रात को ही घटना स्थल पर पहुंच गये। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीणों की मानें तो प्रधान करुणेश वर्मा द्वारा अपने निवास स्थान के बिल्कुल पास ही पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया जाना बताया जा रहा है।

जिसका विरोध कई दिनों से किया जा रहा था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डी एम व तहसील स्तर की जा चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन पहले से मदारपुर गांव में बना है। यह इसे वहीं बनना चाहिए। प्रधान के घर के करीब पंचायत भवन बनना लोगों में विरोध का मुख्य कारण है।

सुबह घटना की जानकारी पाकर महमूदाबाद उपजिलाधिकारी व क्षेत्रीय लेखपाल सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और जांच पड़ताल शुरू की।और वही घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद ।


रिपोर्ट  ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *