पंचशील शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने छात्रों की फीस को किया माफ

प्रकाश प्रभाव न्यूज
रिपोर्टर लखनऊ सुनील मणि
पंचशील शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने छात्रों की फीस को किया माफ
नगराम लखनऊ। नगराम क्षेत्र के अनैया हरदोईया के पंचशील शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने छात्र छात्राओं की 3 माह की फीस माफ कर दी विद्यालय के प्रबंधक शिवम मिश्र ने लॉकडाउन से प्रभावित होने के कारण अभिभावकों पर यह एक भार बना था की बेरोजगारी की दौर में वह अपने बच्चों की फीस कैसे जमा करेंगे कोरोना काल के कारण अभिभावकों की आमदनी प्रभावित हुई है जिसका सामना हर एक इंसान झेल रहा है स्कूल प्रबंधक के इस पहल से क्षेत्र में जमकर तारीफ हो रही है जिसकी सोशल मीडिया पर भी तारीफ की जा रही है स्कूल प्रबंधक की इस पहल से क्षेत्र के नगराम असलम नगर अमावा मुर्तजापुर करोरवा नबीनगर बहरौली मितौली अकरहदू आदि गांव में खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि क्षेत्र में अधिकतर किसान कृषि कार्य पर निर्भर हैं आपदाओं का संकट का दौर भी बढ़ता जा रहा है फसलें लगातार नष्ट होती जा रही हैं यह क्षेत्र कृषि बाहुल्य क्षेत्र है कोरोना संक्रमण की महामारी की घड़ी में समाज सेवक अपना योगदान करने में जुटे हैं ऐसे संकट की घड़ी में विद्यालय के प्रबंधक शिवम मिश्र का सराहनीय कदम है प्रबंधक शिवम मिश्र ने बताया कि हमारे विद्यालय में इस समय 1800 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।
Comments