पांच ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव एडीओ पंचायत पर गबन का मुकदमा हुआ दर्ज

पांच ग्राम  प्रधान और पंचायत सचिव एडीओ पंचायत पर गबन का मुकदमा हुआ दर्ज

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

कौशाम्बी।29/03/2022

पांच ग्राम  प्रधान और पंचायत सचिव एडीओ पंचायत पर गबन का  मुकदमा हुआ दर्ज

मुकदमा दर्ज होते ही विकास विभाग में मची अफरा-तफरी


कौशाम्बी। कौशाम्बी जनपद के सिराथू विकास खंड में गांव क्षेत्र में विकास कराए जाने के नाम पर सरकारी खजाने में बेखौफ तरीके से लूट मची है मामले को लेकर आए दिन ग्रामीण जनता जिला अधिकारी से लेकर शासन तक शिकायत कर रही है लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों का बाल बांका नहीं हो रहा था जिला पंचायत राज अधिकारी बाल गोविंद ने भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रधान पंचायत सेक्रेटरी और एडीओ पंचायत पर मुकदमा दर्ज करा दिया है कोखराज थाने में मुकदमा दर्ज होते ही पूरे विकास विभाग में हड़कंप मच गया है आरोपी ग्राम प्रधान पंचायत सचिव और एडीओ पंचायत पर 52 लाख रुपए गबन का आरोप है. 


गौरतलब है कि सिराथू विकासखंड क्षेत्र के जमाल मऊ  रूपनारायणपुर सैलबी उलाचूपुर बघेला पुर कोखराज ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन और शौचालय निर्माण के नाम पर खजाने से रकम निकाल ली गई लेकिन पंचायत भवन और शौचालय को अधूरा छोड़ दिया गया भवन निर्माण पूर्ण नहीं हो सके झूठी रिपोर्ट लगाकर शासन को पंचायत भवन और शौचालय निर्माण पूर्ण की रिपोर्ट भेज दी गई.


मामले की शिकायत ग्रामीणों ने की समाचार पत्रों में भी भ्रष्टाचार की शिकायतें प्रकाशित हुई मामले को संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने जांच कराई जांच के दौरान मालूम हुआ कि जमाल मऊ के ग्राम प्रधान राजेश पाठक रूपनारायण पुर सैलबी के ग्राम प्रधान विमला देवी उलाचूपुर के ग्राम प्रधान मोहम्मद आमिर बघेला पुर के ग्राम प्रधान भगवत प्रसाद कोखराज के प्रधान गुलेश बाबू ने पंचायत सचिव अर्चना सरोज के साथ मिलकर सरकारी रकम में गबन किया है 52 लाख रुपए गबन के आरोप तय हुए एडीओ पंचायत सिराथू की भी भूमिका सरकारी रकम के गबन में संदिग्ध पाई गयी जिस पर 5 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के साथ एडीओ पंचायत सिराथू पर कोखराज थाने में धोखाधड़ी फ्राड का मुकदमा जिला पंचायत राज अधिकारी ने दर्ज करा दिया है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *