अंग्रेजी शराब की दुकान में शराब में पानी मिलाकर बेचने के प्रकरण में दो अभियुक्त गिरफ्तार

अंग्रेजी शराब की दुकान में शराब में पानी मिलाकर बेचने के प्रकरण में दो अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़ 




20.05.2022  




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




अंग्रेजी शराब की दुकान में शराब में पानी मिलाकर बेचने के प्रकरण में दो अभियुक्त गिरफ्तार




प्रतापगढ। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  सतपाल अंतिल के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री/अवैध शराब बनाने की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में  कल दिनांक 19.05.2020 की रात्रि में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर श्री अमित कुमार मय हमराह व थानाध्यक्ष अन्तू श्री अर्जुन सिंह मय हमराह द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र अन्तू के किठावर बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान में से विक्रेता ज्योति प्रकाश जायसवाल को गिरफ्तार किया गया, मौके से 05 लीटर खुली अवैध शराब 02 थम्सअप तथा एक स्प्राइट की बोतलों में, 10 अदद मैक्डावेल-1 का अवैध जलमिश्रित अद्दा, 45 नकली जिन्दा कैप रायल स्टैग ब्राण्ड, 12 नकली जिन्दा कैप रायल चैलेन्ज ब्राण्ड, विभिन्न ब्राण्डों की 67 खाली शीशिया व बिक्री के कुल 39260/- रुपये  बरामद किया गया।अभियुक्त द्वारा पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसके अलावा 03 अन्य लोग भी इस कार्य में शामिल हैं । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 255/2022 धारा 60, 64 आबकारी अधि0 व 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित 01 और अभियुक्त रोहित सिंह को मुखबीर खास की सूचना पर जनपद प्रयागराज के थाना क्षेत्र कीडगंज के  कीडगंज अंग्रेजी शराब ठेका के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -01. ज्योति प्रकाश जायसवाल पुत्र स्व0 मोहनलाल जायसवाल निवासी डेरवा बाजार, थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ । 02. रोहित सिंह पुत्र स्व0 हरिनाथ सिंह निवासी उमरी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-1- 05 लीटर खुली अवैध शराब 02 थम्सअप तथा एक स्प्राइट की बोतलों में,2- 10 अदद मैक्डावेल-1 का अवैध जलमिश्रित अद्दा, 3- 45 नकली जिन्दा कैप रायल स्टैग ब्राण्ड, 3- 12 नकली जिन्दा कैप रायल चैलेन्ज ब्राण्ड, 5- विभिन्न ब्राण्डों की 67 खाली शीशिया व बिक्री के कुल 39260/- रुपये  बरामद ।पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 255/2022 धारा 60, 64 आबकारी अधि0 व 420, 467, 468, 471 भादवि।पूछताछ का विवरण -पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ज्योति प्रकाश जायसवाल पुत्र स्व0 मोहनलाल जायसवाल निवासी डेरवा बाजार, थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ द्वारा बताया गया कि शराब की बोतलों का बिना सील तोड़े थोड़ी-थोड़ी शराब निकाल लेते हैं और उसमें पानी मिलाकर उसे बन्द कर देते हैं, फिर खाली पड़ी उपयोग की हुई शीशियों को साफ कर उसमें ये शराब तथा पानी मिलाकर नकली कैप लगाकर बन्द कर देते हैं, इन पानी मिश्रित शराब की बोतलों को मैं दुकान से बिक्री कर देता हूँ । शीशियों पर लगाने वाला नकली कैप मेरा साथी रोहित सिंह लाकर देता है, इसके अतिरिक्त मेरे दो और साथी है जो इस काम में मेरी मदद करते हैं ।नोट - प्रकरण उपरोक्त से सम्बन्धित शेष 02 अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी ।पुलिस टीम-1- आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर  अमित कुमार मय हमराह  जनपद प्रतापगढ़ ।2- थानाध्यक्ष अन्तू  अर्जुन सिंह मय हमराह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *