कोहंडौर में लगातर बढ़ रहे हैं कोरोना पॉजिटिव केस--बाजार हॉट -स्पाट घोषित नहीं ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 August, 2020 08:57
- 883

प्रतापगढ़
05. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कोहड़ौर में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना पाज़िटिव केस -- बाजार हॉट- स्पॉट घोषित नहीं।
------------------------------
प्रयागराज अयोध्या हाइवे स्थित कोहड़ौर में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को सीएचसी कोहड़ौर में क्षेत्र के 60 लोगों ने जांच कराई।जिसमे 6 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले।इसमें 4 बाजार के तथा 2 कोहड़ौर ग्राम सभा खनियापुर गांव के रहे।गत दिनों बाजार में एक व्यवसायी के यहां पूजा पाठ और ब्रह्मभोज के बाद एक नौकर की तबियत खराब हो गई थी।जिसकी जांच कराने पर वह पॉजिटिव निकला।उसी के बाद व्यवसायी के परिवार वाले और अन्य नौकरों ने जांच कराई।जिसमें 2 अन्य नौकर सहित कुल 8 पॉजिटिव आये।फिर कार्यक्रम में शामिल लोगों की जांच और पॉजिटिव केस मिलना शुरू हो गया। अगले दिन जांच में 6 उसके बाद 3 तथा मंगलवार को 6 कोरोना पॉजिटिव केस मिले।मंगलवार को कुल 60 की जांच की गई थी।इस तरह कार्यक्रम में भाग लेने वाले बाजार और आस पास के के अब तक कुल 23 पॉजिटिव केस हो चुके हैं।गांव से संबंधित जो केस हैं उनमें कोहड़ौर के पूरे सेवकी और खनियापुर, नरहरपु ग्राम सभा के पूरे राम देव,शिवपुर गांव, ग्राम सभा लौली गांव की 2 सौ मीटर एरिया को जिलाधिकारी ने हॉट स्पॉट घोषित कर सील करा दिया है। कोहड़ौर हॉट स्पॉट नहीं घोषित किया गया है।जबकि जांच के साथ साथ कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं।वैसे बाजार के अधिकांश केस प्रथम स्टेज पर हैं। जिनके घर के लोग पॉजिटिव आये हैं उन्होंने अपनी दुकान एहतियात के तौर पर बंद कर रखी है।हाइवे स्थित कोहड़ौर के मदाफरपुर मोड़ स्थित चायपान और मिष्ठान की दुकानों पर जलपान के लिए रोडवेज बसें रुकती हैं।जहां प्रतिदिन सैकड़ों यात्री उतरते और जलपान करते हैं।चर्चा है कि वहां से भी कोरोना वाइरस का संक्रमण बढ़ रहा है।
Comments