पेढ़ गिरने से मासूम बच्ची की मौत, माँ बेटी घायल

पेढ़ गिरने से मासूम बच्ची की मौत, माँ बेटी घायल
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
मंगलवार थाना क्षेत्र के सरवनपुर नेंदौरा गाँव मे बारिश के चलते देर रात अचानक पेढ़ गिरने से उसमें दबकर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकी माँ बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरवनपुर नेंदौरा गाँव में मंगलवार देर रात हुई बारिश के कारण एक पेढ़ तेज धमाकेदार आवाज के साथ गिर गया। जिसमें दबकर ननिहाल आई लगभग सात वर्षीय बच्ची श्रष्टी पुत्री फूलचन्द्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकी सरवनपुर गाँव निवासी आशा देवी पत्नी स्व० बाबूलाल व उसकी लगभग 12 वर्षीय पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गई।
जिस पर ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजवाते हुए मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजवा दिया।
Comments