'ओयो' के कमरे में हिडन कैमरे से युगल दंपती के वीडियो बनाने वाले गैंग के चार बदमाशों को किया गया गिरफ्तार

'ओयो' के कमरे में हिडन कैमरे से युगल दंपती के वीडियो बनाने वाले गैंग के चार बदमाशों को किया गया गिरफ्तार

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

नोएडा:

Report - Vikram Pandey 

'ओयो' के कमरे में हिडन कैमरे से युगल दंपती के वीडियो बनाने वाले गैंग के चार बदमाशों को किया गया गिरफ्तार

 

नोएडा:  कोतवाली फेस -3 की पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर हिडन कैमरे से युगल दंपती के वीडियो बनाने वाले गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग 'ओयो' के होटल में हिडन कैमरे लगाते थे। होटल में रुकने वाले युगल दंपती की अंतरंग मोमेंट के वीडियो और तस्वीरे रिकॉर्ड कर उनको ब्लैकमेल करते थे. विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे। जिसके लिये इन लोगों ने इसके एक कॉल सेंटर बनाया हुआ था।

 

पुलिस की गिरफ्त में खड़े विष्णु सिंह, अब्दुल वहाव, पंकज कुमार और अनुराग कुमार सिंह को गढ़ी चौखण्डी नोएडा से गिरफ्तार किया हैं। वही पकड़े गए आरोपी तीन अलग - अलग गैंग के सदस्य हैं जो एक दूसरे के सहयोग से उगाई करते थे. जिनमें अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करना , अवैध कॉल सेन्टर चलाकर फर्जी आईडी बनाकर ओएलएक्स पर भोले-भाले लोगों को ठगने करना व रंगदारी वसूल करने का काम करते थे।

 

एडीसीपी सेंट्रल ने बताया कि आरोपी विष्णु व अब्दुल वहाव ने ओयो होटल में रुके हुए युगल दंपती की आपत्तिजनक अश्लील विडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे. और पैसे न देने की स्थित में वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहे थे. तीसरा  बदमाश पंकज  मांगी गई रंगदारी को अकाउंट में लेने के लिए दूसरे व्यक्तियों के नाम पर रजिस्टर्ड सिम व अकाउंट उपलब्ध कराता था.  आरोपी पंकज और उसका साथी सौरभ (जो मौके से फरार है ) अवैध धंधो के कारोबार में सम्मिलित लोगों को दूसरे व्यक्तियों के नाम पर रजिस्टर कराये जाने का अपराध किया गया।

 

एडीसीपी सेंट्रल ने बताया कि अभियुक्त पंकज व सौरभ द्वारा अभियुक्त अनुराग को अनऑथराइज (अवैध) कॉल सेंटर चलाने हेतु सिम व अकाउंट उपलब्ध कराये जिनका प्रयोग अभियुक्त अनुराग ने ओ एल एक्स पर आई फोन के एड डालकर ग्राहको को कम दामों पर बेचने का लोभ देकर फर्जी कम्पनी के आईडी कार्ड बनाकर लगभग 2 साल से भोले भाले लोगों के साथ ठगी करने का काम किया गया। जिसके द्वारा 8 अवैध  (अवैध) कॉल सेन्टर चलाये जा रहे थे। अभियुक्त द्वारा भोले भाले लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की गयी है। 

 

साद मियां खान ने बताया कि पूछताछ पर पता चला है कि अभियुक्त पंकज, सौरभ व अनुराग उपरोक्त का पूरे भारत में जालसाजी का नेटवर्क फैला हुआ है। अभियुक्तों उपरोक्त से पूछताछ कर अन्य साथियो की जानकारी की जा रही है। वही पुलिस ने इनके कब्जे से 11 लैपटॉप, 7 सीपीयू, 21 मोबाइल, अलग - अलग बैंकों के 22 एटीएम कार्ड, को पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, 14 फर्जी आई फार्मा व भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, आई कार्ड, सिम कार्ड आदि बरामद किये हैं चाहिए इनका एक साथी अभी भी फरार हैं

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *