ऑक्सीजन गैस प्लांट के मालिकों से निवेदन है कि वह प्राइवेट हॉस्पिटल को भी ऑक्सीजन की सप्लाई दें - सांसद कौशल किशोर

ऑक्सीजन गैस प्लांट के मालिकों से निवेदन है कि वह प्राइवेट हॉस्पिटल को भी ऑक्सीजन की सप्लाई दें - सांसद कौशल किशोर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

लखनऊ।

वैश्विक महामारी करुणा के चलते ऑक्सीजन की कमी से लखनऊ जूझ रहा है। इस महामारी के समय सांसद कौशल किशोर ने कई बार विभिन्न मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की है । आज एक बार फिर से उन्होंने ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले मालिकों से निवेदन किया है कि वह प्राइवेट हॉस्पिटल को भी ऑक्सीजन की सप्लाई दें , प्राइवेट हॉस्पिटल में भी मरीज है।

"मैं सांसद कौशल किशोर लखनऊ के ऑक्सीजन गैस प्लांट के कुछ मालिकों ने मुझसे बताया की ड्रग इंस्पेक्टर ने प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस देने पर रोक लगा रखी है केवल सरकारी अस्पतालों में ही ऑक्सीजन गैस सप्लाई करें प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस ना दें प्राइवेट अस्पतालों में मरीज मर रहे हैं ऑक्सीजन गैस के बगैर तो मरने दे यह बात ऑक्सीजन गैस प्लांट के दो मालिकों ने मुझसे बताई इसके अलावा सैकड़ों लोग मुझे रोज फोन करके ऑक्सीजन गैस की डिमांड कर रहे हैं प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों को अस्पताल के मालिक उन्हें अस्पताल से भगा रहे हैं उनका कहना है कि ऑक्सीजन गैस मिल नहीं पा रही है लखनऊ में हो रही ताबड़तोड़ मौतें ऑक्सीजन गैस ना मिलने की वजह से हो रही है इस संबंध में जब आज मैंने चार्ज लिए ड्रग इंस्पेक्टर से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि मैंने किसी को मना नहीं किया इसलिए ऑक्सीजन गैस प्लांट के मालिकों से मेरा आग्रह है प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस की सप्लाई न रोके ऑक्सीजन की सप्लाई डिमांड के अनुसार पूरी करें ऑक्सीजन गैस के अभाव में मरने वाले लोगों की जान बचाएं।"

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *