एआरटीओ की बड़ी कार्रवाई, ओवरलोड ट्रकों पर चला एआरटीओ का हंटर
प्रतापगढ
16.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एआरटीओ की बड़ी कार्यवाई,ओवरलोड ट्रकों पर चला एआरटीओ का हंटर
प्रतापगढ में ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाने के लिए एआरटीओ प्रतापगढ़ सुशील मिश्रा द्वारा कल पांच व आज 13 ओवरलोड ट्रकों पर बड़ी कार्यवाई करते हुए लगभग 9 लाख का जुर्माना वसूला गया। एआरटीओ सुशील मिश्रा की इस कार्यवाही से ओवरलोड वाहन चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस बारे में एआरटीओ सुशील मिश्रा का कहना है कि 13 वाहन बन्द किए गए हैं, दो वाहनों का चालान किया गया है, जिसमें नौ लाख का चालान वसूला गया है, उन्होंने बताया कि आगे भी ओवरलोड वाहनों को पकड़ने का कार्य जारी रहेगा।

Comments