ओवरब्रिज निर्माण की मांग पूरी ना होने पर ग्रामीणों द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन।

ओवरब्रिज निर्माण की मांग पूरी ना होने पर ग्रामीणों द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज

रिपोर्ट - नीरज शर्मा

ओवरब्रिज निर्माण की मांग पूरी ना होने पर ग्रामीणों द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन।

प्रयागराज। जिले के मेजा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा कठौली एवं समहन में ओवरब्रिज की मांग को लेकर ग्राम वासियों द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के करीब ग्राम कठौली एवं समहन में आवागमन के लिए रेलवे क्रॉसिंग की सुविधा है, परंतु रेलवे विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण के कारण उक्त रेलवे क्रॉसिंग बंद होने जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने पूर्व काल में माननीय राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह के माध्यम से तत्कालीन रेल राज्य मंत्री माननीय मनोज सिन्हा जी से मिले। वार्ता के उपरांत रेल राज्य मंत्री द्वारा आर.ओ.बी. स्वीकृत किया गया है। उक्त स्थल पर बार-बार सर्वे एवं अंडरपास बनवाने की बात कही जा रही है, जबकि यही स्थिति भीरपुर एवं पचदेवरा में भी है, परंतु उन दोनों स्थानों पर आर.ओ.बी निर्माण चल रहा है। ऐसी स्थिति में ग्रामसभा कठौली के साथ सौतेला व्यवहार क्यों?

       वर्तमान समय में दोनों ग्राम सभाओं की भौगोलिक स्थिति ऐसी है की बाढ़ एवं बरसात के समय में राष्ट्रीय राजमार्ग तक आने की कोई सुविधा नहीं है। जो वैकल्पिक सड़क बनाने की बात उत्तर मध्य रेलवे कह रहा है, बाढ़ के समय उस पर भी आवागमन बंद हो जाता है। जिन लोगों की जमीन इस सड़क के अंतर्गत आती है उन किसानों में अभी कई लोगों को मुआवजा भी नहीं मिला है इस स्थिति में ग्राम वासियों द्वारा प्रशासन एवं महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे से अनुरोध किया गया है कि ग्रामीणों की मांग पर यदि अमल नहीं हुआ तो उनके द्वारा व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा।

       इस आंदोलन में मुख्य रूप से बालेंद्र गौतम, अजीत सिंह, हरिशंकर शर्मा "पप्पू", हेमंत शर्मा, गुड्डू शर्मा, पखंडू गौतम, माधव मिश्रा, सुशील शर्मा, रमेश शर्मा एवं अरुण सिंह सहित कई गणमान्य लोगों की सहभागिता रही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *