ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर से बच्चे की गई जान

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 5 जून 2020
रिपोर्टर-राहुल यादव पिपरी
पिपरी/नेवादा
ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर से बच्चे की गई जान
नेवादा के डब्बू सिंह के ट्रैक्टर ओवरलोड बालू लादकर जैसे नेवादा गांव पहुंचे ट्रैक्टर में बालू इतना ओवरलोड लगा था ट्रैक्टर आगे से उठकर विपरीत दिशा में जाकर बैठी बच्ची के ऊपर जाकर सीधा ट्रैक्टर चढ़ा दिया उसी के कारण मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
Comments