ओवर लोड ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार अधेड़ की मौत

ओवर लोड ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार अधेड़ की मौत
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता बाईपास में रविवार को मोरंग लदे ओवरलोड ट्रैक्टर से कुचलकर एक लगभग 55 वर्षीय अधेड़ अज्ञात साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक लगभग 55 वर्षीय अधेड़ साइकिल सवार अज्ञात ब्यक्ति कस्बे की ओर से नौबस्ता रोड की तरफ जा रहा था। तभी जैसे ही साइकिल सवार व्रद्ध कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता बाईपास के नजदीक पहुँचा पीछे से आ रहे ओवर लोड मोरंग लदे ट्रैक्टर ने व्रद्ध की साइकिल में जोरदार टक्कर मारते हुए भागने की फिराक में व्रद्ध को साइकिल समेत कुचल दिया।
फलस्वरूप व्रद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जिसकी सूचना मुहल्लेवाशियों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने आस पास के लोगों से व्रद्ध की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। जिस पर पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात में पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर समेत मौके से गिरफ्तार कर लिया।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि म्रतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर समेत मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना को लेकर किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। यदि किसी की ओर से तहरीर दी जाती है। तो तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments