चौकी प्रभारी तनुज कुमार को कई चुनौतियों का करना पड़ेगा सामना।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता मोहम्मद सलीम
चौकी प्रभारी तनुज कुमार को कई चुनौतियों का करना पड़ेगा सामना।
सिंहपुर, अमेठी-कोतवाली थाना शिवरतनगंज की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इन्हौना के नए चौकी प्रभारी के रूप में तनुज कुमार पाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।जानकारी के अनुसार इन्हौना चौकी प्रभारी अवनीश कुमार चौहान का बीते शाम सोमवार को जनपद के पुलिस चौकी बहादुरपुर स्थानांतरण हो गया।और पुलिस अधीक्षक के पीआरओ रहे तनुज कुमार पाल को इन्हौना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।पूर्व चौकी प्रभारी अवनीश कुमार चौहान बहुत ही सरल स्वभाव व सच्चाई के साथ काम करते थे।उनके तीन महीने के कार्यकाल में क्षेत्र में कोई भी बड़ी घटना नही हुई है।उन्होंने कोरोना वायरस से बचने के लिए जनता को जागरूक किया साथ ही साप्ताहिक बंदी का पालन पूरी तरीके से कराया।अब उनके स्थान पर नए चौकी इंचार्ज के रूप में तनुज कुमार पाल ने कारभार संभाल लिया है।उनके लिए चौकी क्षेत्र में घटित पूर्व में घटना चुनौती पूर्ण साबित होगी।
Comments