औंग पुलिस ने दस लोगो के खिलाफ की गुंडा ऐक्ट की कार्यवाही
पी पी एन न्यूज
औंग पुलिस ने दस लोगो के खिलाफ की गुंडा ऐक्ट की कार्यवाही
क्षेत्र में कानून एवं शांति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए शातिर अराजकतत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत औंग थाना प्रभारी शेर सिंह राजपूत ने 10 लोगों के खिलाफ गुंडा ऐक्ट के तहत कार्यवाही की है।
जिनमें पम्मू पुत्र गंगा माधव, जितेंद्र पुत्र शिव मोहन, धर्मेन्द्र पुत्र देवी प्रशाद, निवासीगण शिवराजपुर कैलाश पुत्र लक्ष्मण ग्राम मदारपुर मजरे अभयपुर राकेश पुत्र भिखारी निवासी ग्राम थानपुर सतेंद्र शुक्ला पुत्र सूर्य प्रकाश निवासी ग्राम रामपुर राजू सिंह पुत्र महावीर, हिम्मत सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह निवासी गण गोधरौली गोलू शुक्ला पुत्र सतेंद्र शुक्ला निवासी रामपुर व रामू उर्फ राम कुमार पुत्र होरी लाल निवासी ग्राम बीकमपुर थाना औंग के नाम शामिल रहे।
पुलिस के अनुसार कार्यवाही की जद में आये सभी लोग शातिर व अराजकतत्व हैं। जो कि हमेशा ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं।
Comments