पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने थानेदारों को "आपरेशन 300"का दिया टार्गेट ।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने थानेदारों को "आपरेशन 300"का दिया टार्गेट ।

प्रतापगढ़

28. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने थानेदारों को 'आपरेशन 300' का दिया टार्गेट

----------------------------------

प्रतापगढ़ जनपद के हर थाने के टॉप टेन के साथ ही ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का टार्गेट मिला है, जो लूट, हत्या सहित संगीन वारदातों में शामिल रहे और अब तक पुलिस की गिरफत से दूर हैं। वैसे तो अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए समय-समय पर शासन के फरमान पर अभियान चलता रहता है, लेकिन जब से कानपुर जिले का बिकरू कांड हुआ है, तब से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदेश सरकार और सख्त हो गई है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने टॉप टेन और इनामिया अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फरमान जारी किया है। हर थाने के टॉप टेन अपराधी और 100 इनामी बदमाशों पर कसेगा शिकंजा।जिले में कुल 20 थाने हैं, प्रत्येक थाने से 10-10 टॉपटेन अपराधियों की सूची बनाई गई है। इस तरह कुल 200 टॉपटेन के अपराधी पुलिस की रडार पर है। इसके अलावा करीब 100 इनामिया बदमाश हैं। इनमें से कुछ ऐसे बदमाश हैं जो 15 साल से अधिक समय से पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके ।जुआ अवैध शराब व ब्याज पर पैसा बांटने पर रहेगी पुलिस की नजर होगी बड़ी कार्यवाही एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सक्रिय अपराधियों के खिलाफ गुंडा, गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *