ओवरटेक करने में बाईक फिसली, ट्रक से कुचलकर दो युवकों की मौत, तीसरा युवक गम्भीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 August, 2020 16:20
- 751

प्रतापगढ़
23. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
ओवरटेक करने में बाईक फिसली, ट्रक से कुचलकर दो युवकों की मौत, तीसरा युवक गम्भीर ।
------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर थानाक्षेत्र के शुकुल पुर गांव के पास ट्रक और बाइक के बीच ओवरटेक करने में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक युवक की हालत गम्भीर है। घटना के सम्बंध में बताया गया है कि बालू लदा ओवरलोड ट्रक MH 43 Y 4780 गीता नगर की तरफ से आ रहा था, बाइक UP 62 BD 8873 सवार तीन युवक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की पटरी पर कीचड़ होने की वजह से बाइक फिसल गई बाइक सवार दो युवक ट्रक के सामने गिर पड़े ।राजेंद्र पटेल जिसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि राजबहादुर की हालत नाजुक देख लोगों ने थाना फतनपुर और एंबुलेंस को फोन किया परंतु डेढ़ घंटे तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई देरी होते देख फतनपुर थाना प्रभारी गणेश प्रसाद ने अपनी गाड़ी से राज बहादुर पटेल को भेजा अस्पताल वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।तीसरे युवक का इलाज चल रहा है।पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है ।थाना फतनपुर की पुलिस जांच में जुटी हुई है ।मृतक युवकों के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
Comments