"सड़क सुरक्षा का करो सम्मान न होगी दुर्घटना न होंगे आप परेशान" कुछ इसी जज्बे एवं संदेश के साथ हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

"सड़क सुरक्षा का करो सम्मान न होगी दुर्घटना न होंगे आप परेशान" कुछ इसी जज्बे एवं संदेश के साथ हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

प्रतापगढ 



18.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




"सड़क सुरक्षा का करो सम्मान,न होगी दुर्घटना, न होंगे आप परेशान" कुछ इसी जज्बे एवं संदेश के साथ हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 






प्रतापगढ़। दिनांक 18 अप्रैल 2022 को शासन एवं परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के लिए आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मनाया जाएगा.इसमें माननीय विधायक सदर श्री राजेंद्र मौर्य की अध्यक्षता में  एक भव्य कार्यक्रम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रतापगढ़ के कार्यालय में संपन्न हुआ.कार्यक्रम के आयोजक सुशील कुमार मिश्रा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जनपद प्रतापगढ़ रहे.कार्यक्रम का संचालन डॉ मोहम्मद अनीस ने किया.विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ विंध्याचल सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बरहदा प्रतापगढ़ रहे.अन्य प्रमुख वक्ताओं में  श्री अनिल सिंह ,श्री विजय सिंह, शिव विलास मंडल अध्यक्ष बीजेपी ,अरुण जी विधायक प्रतिनिधि, अभिषेक मीडिया प्रभारी , एआरपी धर्मेंद्र कुमार ओझा,सर्वेश उपाध्याय आदि रहे.कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर सबसे पहले माननीय विधायक जी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी महोदय द्वारा माननीय विधायक जी को बुके देकर उनका स्वागत किया गया और कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया गयाl उन्होंने बताया कि शासन एवं परिवहन विभाग के निर्देश पर 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें जनमानस को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों को सड़क पर सुरक्षित तरीके से चलने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.माननीय विधायक सदर  ने कहा कि हम परिवहन विभाग द्वारा बताए गए सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पूर्ण रुप से पालन करें.lयातायात विभाग द्वारा बताए गए नियमों के अनुसार अपनी गाड़ियों का संचालन करें.नशे की हालत में कोई भी वाहन न चलाएं.मोबाइल पर बात करते समय वाहन का संचालन ना करें.तेज रफ्तार से वाहन ना चलाएं.अपनी जान माल की रक्षा स्वयं करेंl और दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित रखें. कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा पर शासन एवं परिवहन विभाग द्वारा भेजा गया एक शपथ माननीय विधायक जी ने उपस्थित जनसमुदाय को  दिलाया और उसके पश्चात प्रचार वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया.कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री रंजीत सिंह आर आई, दिनेश शर्मा पीटीओ, नरेंद्र सिंह ,शैलेंद्र सिंह ,ब्रह्मानंद दुबे टीआई, बब्बू ,मंटू रोहित, सत्येंद्र सिंह ,मनोज सिंह सुनील सिंह ,राजेश कुमार राज कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *