लूट की घटना से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के रुपए बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 May, 2022 19:06
- 518

प्रतापगढ
12.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लूट की घटना से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के रूपये बरामद
प्रतापगढ जनपद के थाना बाघराय के उ0नि0 जगदीश प्रसाद मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0- 110/2022 धारा 307, 394 भादवि से संबंधित 02 अभियुक्त सूरज पाण्डेय व राममणि मिश्रा को थाना क्षेत्र के हनुमानगंज चौराहे के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त अभियोग/घटना से संबंधित लूट के 7100/- रूपये बरामद किये गये।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01.सूरज पाण्डेय पुत्र बाबूराम पाण्डेय निवासी जमलामऊ थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़।02. राममणि मिश्रा पुत्र श्याम नारायण मिश्रा जमलामऊ थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी- लूट के 7100/- रूपये।पुलिस टीम-उ0नि0 जगदीश प्रसाद मय टीम थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।
Comments