लोकपाल मनरेगा ने प्रतापगढ जनपद के बिहार विकास खंड के गाँवों की खंगाली हकीकत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 December, 2020 13:47
- 611

प्रतापगढ
29.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लोकपाल मनरेगा ने प्रतापगढ जनपद के बिहार विकास खंड के गाँवों की खंगाली हकीकत।
कल दिनांक 28.12.2020 को लोकपाल मनरेगा (प्रयागराज मण्डल) श्री ओमप्रकाश सिंह जी प्रतापगढ़ जनपद के विकास खण्ड बिहार में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करने पहुँचे और ग्राम पंचायत उमरीकोटिला, मीरपुर बनोही और भिटारा में हुए मनरेगा कार्यों को देखने पहुँचे। मनरेगा के अंतर्गत कार्यों में सामुदायिक शौचालय, तालाब, संपर्क मार्ग और नाला खुदाई कार्य को देखा निरीक्षण में कार्य मानक के अनुरूप नहीं पाया गया सभी कार्यों के फोटो ग्राफ लिए गए कार्यों पर साइन बोर्ड नहीं लगे थे, जिसे देखकर लोकपाल महोदय नाराज हो गए ब्लॉक में जनता को सूचना अथवा शिकायत के लिए लोकपाल मनरेगा का फ्लेक्सी बोर्ड भी नहीं लगा मिला जिसे देखकर लोकपाल महोदय नाराज दिखे, एपीओ ब्रजेश सिंह निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे ग्राम पंचायत सेक्रेटरी राजेश गुप्ता और तकनीकी सहायक अनिरुद्ध वर्मा को कार्यों में गुडवत्ता सुधारने को कहा गया।निरीक्षण के दौरान राजेश गुप्ता के अलावा तकनीकी सहायक अनिरुद्ध वर्मा और रोजगार सेवक उपस्थित थे।कार्यों के अभिलेख लिए गए लोकपाल महोदय द्वारा कार्यों का मूल्यांकन करने के उपरांत शीघ्र ही शासन को रिपोर्ट भेजने को कहा गया मीरपुर बनोही मे निरीक्षण के दौरान प्रधान पक्ष और शिकायत कर्ता व ग्राम वासियों मे विवाद हो गया इस वजह से जाँच नहीं हो पाई।अतः शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ग्राम पंचायत मीरपुर बनोही की जाँच स्थगित कर दी गई।
Comments