प्रमोद व मोना ने नववर्ष पर देश के वैभवशाली होने पर दिया जोर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 December, 2020 18:23
- 569

प्रतापगढ
31.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रमोद व मोना ने नव वर्ष पर देश के वैभवशाली होने पर दिया जोर
कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी तथा पार्टी विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने नव वर्ष को देश और प्रदेश के विकास पथ पर अग्रसर बनाये रखने के संकल्प पर जोर दिया है। प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना ने कहा है कि सुखद, समृद्धिशाली एवं वैभवशाली राष्ट्र निर्माण के लिए नये वर्ष पर लोगों को आपसी प्रेम तथा भाईचारे की मजबूती के प्रति भी समर्पित होने का मजबूत संकल्प लेना होगा। सीएलपी नेता मोना तथा प्रमोद तिवारी ने नये साल को लोगों की खुशहाली के वर्ष के रूप मे मंगलकामनाओं के तहत कहा है कि देश की मिलीजुली संस्कृति तथा सामूहिक नेतृत्व क्षमता की बदौलत 2021 को अर्न्तराष्ट्रीय पटल पर भारत के लोगों की भी सशक्त भूमिका सार्थक हो सकेगी। इधर मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के मुताबिक सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी शुक्रवार को दिन मे दो बजे लालगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगें। इसके बाद वह अपरान्ह तीन बजे बाबा घुइसरनाथ धाम मे दर्शन-पूजन करेगें।
Comments