मतदाता सूची में हुआ बहुत बड़ा गडबड झाला, ग्रामीणों ने की शिकायत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 January, 2021 13:12
- 827

प्रतापगढ
07.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मतदाता सूची में हुआ बहुत बड़ा गड़बड़झाला ,ग्रामीणों ने की शिकायत
प्रतापगढ जनपद के विकासखंड बिहार के ग्राम सभा फूलपुर रामा में प्रधान व बीएलओ की मिलीभगत से मतदाता परिवर्धन सूची में कई ऐसे लोगों का नाम बढ़ा दिया गया है जो फूलपुर रामां ग्राम सभा के न होकर किसी अन्य ग्राम सभा के हैं और कई 12 साल की उम्र के लड़कों का परिवर्धन सूची में नाम डलवा दिया गया है। यह आरोप ग्राम दनियापुर के फूलपुर रामां के कई ग्रामीणों ने लगाया है जिसकी शिकायत उप जिला अधिकारी व आईजीआरएस पर शिकायत की गई है। ग्राम सभा फूलपुर रामां के ग्रामीण डॉक्टर हरिराम पटेल, जेपी पटेल, मातादीन सरोज, बब्बू गुप्ता, कल्लू गुप्ता, सहबान अली, जैसे सैकड़ों लोगों ने बताया कि परिवर्धन सूची में दूसरे ग्राम के लोगों वा कम उम्र के लड़कों का नाम बीएलओ प्रधान से मिलकर डाल दिया है। जब मामले की जानकारी होने पर बीएलओ से सूची मांगी गई तो आनाकानी करने लगे और अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिए ग्रामीणों के सामने आने से इंकार कर दिया। एक तरफ प्रदेश सरकार निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराने के लिए प्रदेश के आला अधिकारियों को निर्देश दिया है पर विकासखंड बिहार में कई जगह प्रथम परिवर्धन सूची में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। दिनांक 6 जनवरी 2020 को जिलाधिकारी नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट में प्रेस वार्ता के दौरान बताया था कि मतदाता सूची में जो गड़बड़ी की बात सामने आ रही है उसे संज्ञान में लिया जाएगा और उस पर कार्यवाही की जाएगी।
Comments