साइबर सेल ने आनलाइन ठगी के शिकार आधा दर्जन लोगों को दो लाख 93 हजार 997 रुपये की नगदी कराई वापस

साइबर सेल ने आनलाइन ठगी के शिकार आधा दर्जन लोगों को दो लाख 93 हजार 997 रुपये की नगदी कराई वापस

crime news, apradh samachar

साइबर सेल ने आन लाइन ठगी के शिकार आधा दर्जन लोगों को दो लाख 93 हजार 997 रुपये की नगदी कराई वापस

पी पी एन न्यूज

फतेहपुर।

वर्तमान समय मे तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध को रोकने व आम जनमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य से साइबर सेल की जिला टीम ने सार्थक प्रयास करते हुए आन लाइन ठगी के शिकार आधा दर्जन लोगों को दो लाख 93 हजार 997 रुपये की नगदी वापस करवाई।

अपने खोए हुए पैसे वापस पाकर भुक्तभोगियों के चेहरे एक बार पुनः खुशी से खिल उठे।

जिन्होंने जिला साइबर सेल समेत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह को धन्यवाद दिया।

बीती 18 सितंबर को भगवान दास पुत्र स्व०रामसेवक निवासी लिलम्बरपुर पोस्ट दामपुर थाना मलवां ने पुलिस को दिये गए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया था कि उसके खाते से साइबर अपराधियों द्वारा ए टी एम के माध्यम से एक लाख की नगदी पार कर दी गई है।

जिस पर साइबर सेल ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पीड़ित के पूरे एक लाख रुपये उसके बैंक खाते में वापस करवा दिया।

इसी प्रकार सन्तोष कुमार निवासी खैरापुर कटोंघन ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर अज्ञात ब्यक्ति द्वार्रा उसका ए टी एम क्लोन कर 75000 की नगदी निकाले जाने का आरोप लगाया था। साइबर सेल ने अथक परिश्रम करते हुए पीड़ित के पूरे 75000 रुपये वापस करवा दिया।

इसी प्रकार साइबर अपराधियो की ठगी का शिकार हुए ज्वाला प्रसाद हाल पता पी डब्लू डी के 40000 रुपये 

इसी प्रकार राकेश कुमार पुत्र हरी लाल निवासी श्यामपुर दुगरेई थाना ललौली के साइबर अपराधियो द्वारा एकाउंट से निकाले गये 840760 रुपये में 34997 रुपये व हर्षित चौरसिया निवासी मेवली बुजुर्ग थाना मलवां निवासी आरती देवी निवासी अमौरा थाना मलवां के साइबर सेल अपराधियो द्वारा एकाउंट से पार की गई नगदी 44000 में पूरे 44000 रुपये वापस करवाये।

इस प्रकार साइबर सेल ने अपने अथक परिश्रम से आन लाइन ठगी के शिकार हुए लगभग आधा दर्जन पीड़ितों के कुल 2लाख 93 हजार 997 रुपये वापस करवाया।

अपने खोए हुए रुपये वापस पाकर भुक्तभोगियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जिन्होंने जिला साइबर सेल समेत पुलिस कप्तान राजेश सिंह को धन्यवाद देते हुए खूब प्रशंसा की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *