चेयरमैन मानिकपुर पर भूमाफिया बन ने का लगा आरोप, व्यवसायी की जमीन पर कर रहे हैं जबरन कब्जा ।

चेयरमैन मानिकपुर पर भूमाफिया बन ने का लगा आरोप, व्यवसायी की जमीन पर कर रहे हैं  जबरन कब्जा ।

प्रतापगढ़

13. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी


चेयरमैन मानिकपुर पर भूमाफिया बन ने का लगा आरोप, व्यवसायी की जमीन पर कर रहे जबरन कब्जा ।

--------------------------------------------------------

प्रतापगढ़ जनपद के नगर पंचायत मानिकपुर के अध्यक्ष पर भूमाफिया बन ने का आरोप लग रहा है।बताया गया है कि टाउन एरिया मानिकपुर में ही एक व्यवसायी के घर और जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। व्यवसायी ने इसकी शिकायत थाने के साथ ही उच्चाधिकारियों से की लेकिन बड़े दबाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उधर उसे थाने सहित हर जगह से धमकी अलग मिल रही है। इसके चलते व्यवसायी अपने रिश्तेदारों के घर छुपता फिर रहा है। मानिकपुर टाउन एरिया के काछीपट्टी मोहल्ला निवासी नूरुल हक उर्फ कल्लू पुत्र बुरहानुल हक परिवार के साथ गुजरात के सूरत में रहकर व्यवसाय करते हैं। मानिकपुर में कम रहने के कारण उनकी जमीन खरीदने के लिए चेयरमैन मानिकपुर सूरत उनके घर पहुंच गए थे। नूरुल के मुताबिक वह उनकी जमीन की भूख को जानते थे। इसके चलते वह उन्हें जमीन नहीं देना चाहते थे लेकिन चेयरमैन ने उनके पिता के पैर पकड़ लिए। इस पर उनके पिता ने उस जमीन को उन्हें देने की बात कह दी। वहां से चेयरमैन स्टांप पर एग्रीमेंट करवाकर चले आए। बाद में वह जमीन का पैसा बिना दिए ही उस पर कब्जा करने लगे। इसकी जानकारी पर नूरुल मानिकपुर आए और पैसा देने की बात कही। इस पर उन्होंने जमीन को विवादित बताते हुए पैसा देने से मना कर दिया। नूरूल ने उनका पैसा वापस करने की बात कहते हुए जमीन से कब्जा हटाने की बात कही तो वह नहीं माने। उन्होंने जबरन उसका घर ढहवा दिया। इसके साथ ही उसके दर्जनों आम और महुए के पेड़ कटवा दिए। पुलिस से शिकायत हुई तो पुलिस भी जेसीबी को नहीं रोक पाई। आरोप है कि पुलिस भी उन्हीं की जबान बोलने लगी। इस पर पीडि़त ने इसकी शिकायत वन विभाग, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे चेयरमैन का हौसला बढ़ गया और वह उसे पुलिस के सामने धमकाने लगे। पुलिस के सामने मिलने वाली धमकी से व्यवसायी नूरुल डर गया और वह अपने रिश्तेदारों के यहां भटकने लगा है। उसने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से घर और जमीन बचाने के साथ ही न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। सवाल है चेयरमैन ने फलदार पेड़ कटवाए तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई। बिना पैसा दिए वह जबरन जमीन पर दबंगई के बल पर क्यों कब्जा कर रहे हैं। थाने के नजदीक का ही मामला होने के बाद भी पुलिस चेयरमैन की हां में हां क्यों मिला रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *