आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ का हुआ शुभारम्भ व ‘‘स्वतंत्रता की साइकिल रैली’’ का भी हुआ आयोजन

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ का हुआ शुभारम्भ व ‘‘स्वतंत्रता की साइकिल रैली’’ का भी हुआ आयोजन

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी


आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ का हुआ शुभारम्भ व ‘‘स्वतंत्रता की साइकिल रैली’’ का भी हुआ आयोजन




रायबरेली-जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर मुंशीगंज शहीद स्मारक पर आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजकीय इण्टर कालेज रायबरेली से छात्र-छात्राओं द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के शुभारंभ पर 75 साइकिल सवार वॉलिंटियर्स द्वारा 7500 मीटर स्वतंत्रता की साइकिल रैली प्रातः निकाली गई जो शहीद स्मारक पर पहुचकर एक बैठक में तबदील हो गई। उन्होंने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे प्रदेश के साथ.साथ जिला रायबरेली में भी पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।

समारोह का शुभारम्भ 12 मार्च, 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे माननीय प्रधामनमंत्री जी द्वारा साबरमती आश्रम, अहमदाबाद, गुजरात में किया गया। देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्र एवं देश प्रेम की भावना को जागृत और बलवती बनाने के लिए 12 मार्च, 1930 से 05 अपै्रल, 1930 तक महात्मा गांधी जी द्वारा आयोजित ऐतिहासिक दांडी यात्रा के तर्ज पर 25 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राम अभिलाष ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ को भव्य रूप में मनाए जाने के उद्देश्य के सम्बन्ध में जानकारी देेते हुए बताया कि स्वतंत्रता के बाद जन्म लेने वाली युवा पीढ़ी को उसके गौवरपूर्ण इतिहास के महत्व से अवगत कराया जाएगा ताकि उनमें राष्ट्र पे्रम और राष्ट्रभक्ति की नवीन चेतना उत्पन्न हो सके। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा के स्कूल, माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालयों में (स्वतंत्रता आन्दोलन में दांडी मार्च की भूमिका) तथा राष्ट्रधर्म एवं राष्ट्रवाद विषयों पर संगोष्ठी के अलावा शिक्षण संस्थाओं में संबंधित विषयों पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा।

साईकिल रैली में सभी साईकिलों पर स्वतंत्रता आंदोलन के प्ले कार्ड लगाए गए थे, जिन पर सवार साईकिल वालो ने देश भक्ति पर आधारित नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न मार्गो पर निर्धारित दूरी तय कर समापन शहीद स्मारक पर पहुंचे, जहां समापन स्थल पर उनका उपस्थित अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। जहां पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को डीडीओं एस0एन0 चैरसिया, बीएसए आनन्द प्रकाश शर्मा, डीआईओएस चन्द्रशेखर मालवीय व स्वतंत्रता सैनानी परिवार अनिल मिश्रा, जे0एस0 सैगर, गांजीपुर के सिद्धार्थ सेवार्थ, संजय कुमार, रमेश भैया, राकेशकांत आदि ने भी सम्बोधित किया। भारत यात्रा सेवार्थ सम्मान से एडीएम ई राम अभिलाष, डीआईओएस, बीएसए, डीडी सूचना, आरफा बेगम, मो0 राशिद आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का संचालन एस सोनी द्वारा किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *