डीएम अरुण कुमार के निर्देश पर तिलोई एसडीएम महात्मा सिंह ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का औचक निरीक्षण।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता देशराज मौर्य
डीएम अरुण कुमार के निर्देश पर तिलोई एसडीएम महात्मा सिंह ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का औचक निरीक्षण।
तिलोई/अमेठी के जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर आज उपजिलाधिकारी तिलोई महात्मा सिंह ने तहसील मुख्यालय पर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां अनुपस्थिति कर्मचारी को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है तथा सीसी कैमरे को 24 घंटे संचालित करने का एसडीएम ने सख्त निर्देश दिया है। गौरतलब रहे की शिक्षा विभाग को चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से अमेठी के जिलाधिकारी के निर्देश पर कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम ने पूरे विद्यालय का घूम-घूम का निरीक्षण किया साफ-सफाई को निर्देशित करते हुए सीसी कैमरा के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल की जिसमें मौजूद शिक्षिकाओं ने बताया कि बिजली की कटौती होने के बाद इन्वर्टर की खराबी के चलते 24 घंटे सीसी कैमरा नहीं संचालित हो पा रहा है उपजिलाधिकारी ने उक्त समस्या को दूर करने का निर्देश देते हुए 24 घंटे सीसी कैमरा को अनवरत संचालित करने का निर्देश दिया तथा लेखाकार के अनुपस्थित होने पर मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह को निर्देशित कर स्पष्टीकरण देने को कहा है उप जिलाधिकारी ने नियुक्त सभी कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर भी बारीकी से जाचा व शासन के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करने का सख्त निर्देश दिया ।खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने बताया के कि आज विकास खंड तिलोई के प्राथमिक विद्यालय सैदापुर का निरीक्षण किया गया जहां सभी शिक्षक उपस्थित मिले वहीं पूर्व मध्य विद्यालय अलाईपुर में निरीक्षण के समय अनुदेशिका अनुपस्थित जिनसे स्पष्टीकरण देकर जवाब तलब किया गया है।
Comments