तहसील दिवस में प्रधान के खिलाफ प्रार्थना पत्र देना पड़ा महंगा,संगठन के कार्यकर्ताओं को भेजा जेल।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
संवाददाता देशराज मौर्य
तहसील दिवस में प्रधान के खिलाफ प्रार्थना पत्र देना पड़ा महंगा,संगठन के कार्यकर्ताओं को भेजा जेल।
अमेठी/गौरीगंज एक तरस प्रदेश की योगी सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है कभी भू माफियाओं के खिलाफ कानून ला रही है तो कभी ग्राम प्रधानों के खिलाफ कानून ला रही है लेकिन योगी सरकार के दावों को चुनौती देते हुए ग्राम प्रधान बघेया कमालपुर ने मंगलवार को गौरीगंज तहसील दिवस में अपना जलवा दिखाते हुए शिव सेना हिन्दुस्तान पार्टी के कार्यकर्ताओं को जेल भेजवाने में बने किंग में कर।
मामला गौरीगंज तहसील दिवस का है जहां कुछ ग्रामीणों ने तहसील दिवस में अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी अरुण कुमार के पास आये ग्रामीणों के साथ शिव सेना हिन्दुस्तान पार्टी के कार्यकर्ता रमेश चंद्र गौड व धर्मराज पांडे भी साथ में आये फरियादी अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी अरुण कुमार के पास पहुंचे शिव सेना हिन्दुस्तान पार्टी कार्यकर्ता बाहर ही बैठ गये फरियादियों की फरियाद दबंग ग्राम प्रधान बघेया कमालपुर के खिलाफ थी दबंग प्रधान को जैसे ही पता चल की प्रार्थना पत्र मेरे खिलाफ है।
प्रधान आग बबूला हो गया जिलाधिकारी अरुण कुमार को झूठी मन मनगढ़ंत कहानियां सुनाने लगा प्रधान ने जिलाधिकारी को बताया कि सर ये जो प्रार्थना पत्र दे रहे हैं ये तो सिर्फ ढाल है इन के पिछे शिव सेना हिन्दुस्तान पार्टी के रमेश चंद्र गौड व धर्मराज पांडे ये दोनों गुंडे है यह सुनते ही जिलाधिकारी अरुण कुमार ने शिव सेना हिन्दुस्तान पार्टी के दोनों कार्यकर्ताओं को अन्दर बुलाया और दोनों कार्यकर्ताओं को गौरीगंज पुलिस के हवाले कर जेल भेज दिया जिससे शिव सेना हिन्दुस्तान पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है।
Comments