18 अक्टूबर को समस्त विकास खण्डों में सोशल आडिट जनसुनवाई एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम होंगे आयोजित
- Posted By: Abhishek Bajpai
- राज्य
- Updated: 16 October, 2021 22:03
- 2033

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
18 अक्टूबर को समस्त विकास खण्डों में सोशल आडिट जनसुनवाई एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम होंगे आयोजित
21 अक्टूबर तक आयोजित किये जायेंगे कार्यक्रम
जनपद स्तरीय सोशल आडिट जनसुनवाई एवं जागरूकता अभियान सेमिनार 20 अक्टूबर को
रायबरेली-समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चौरसिया ने कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सोशल आडिट जनसुनवाई एवं जागरूकता अभियान संचालित किये जा रहे है। जिसमें महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की सोशल आडिट की कार्यवाही प्रगति पर है। जिसमें ग्राम सभा स्तरीय जनसुनवाई के क्रम में विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों को सोशल आडिट जागरूकता अभियान विशेष रूप में आयोजित किया जाए। इसका उचित प्रचार-प्रसार करते हुए यह भी निर्देश दिये है कि आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों को बढ़-चढ़ कर सम्पन्न कराये।
जिला विकास अधिकारी ने कहा है कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी 21 अक्टूबर तक सोशल आडिट प्रक्रिया जनसुनवाई हेतु बैठकों का आयोजन तथा बैठकों मे स्वास्थ्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि को आमंत्रित करे। कार्यक्रम में दीवार लेखन, जनजागरूकता रैली एवं स्थानीय संचार माध्यमों में प्रचार-प्रसार करें। समस्त विकास खण्डों के मुख्यालय पर 18 अक्टूबर को प्रातः 11ः00 बजे से सेमिनार का आयोजन जिसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत आदि को आमंत्रित कर प्रतिभाग भी कराया जाए।
इसी प्रकार 20 अक्टूबर को जनपद स्तर पर विकास भवन स्थित सभागार में सोशल आडिट की प्रक्रिया एवं इसकी उपयोगिता के सम्बन्ध में सेमिनार का आयोजन, जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियो, स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके परिवार के सदस्य, सदस्य पंचायत राज आदि को आमंत्रित कर प्रतिभाग कराना है। इसमें जिला विकास अधिकारी द्वारा कार्यवाही की जायेगी। जिला स्तर कार्यक्रम में सांसद, एमएलसी, अध्यक्ष जिला पंचायत आदि को भी आमंत्रित कर प्रतिभाग कराना है।
Comments