महाशिवरात्रि पर हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय
- Posted By: Abhishek Bajpai
- राज्य
- Updated: 8 March, 2024 14:21
- 1551

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट पवन द्विवेदी
महाशिवरात्रि पर हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय
लालगंज (रायबरेली)। महाशिवरात्रि के पर्व पर शुक्रवार को आस पास के क्षेत्र में शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना हुई। श्रद्धालुओं ने शिवलिंगों पर जलाभिषेक किया। हर हर महादेव और जय शिवशंकर के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठे। क्षेत्र के ऐहार गांव स्थित प्रख्यात बाल्हेश्वर भगवान शिव मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने पंक्ति में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया।बच्चे बूढ़े नौजवान व महिलाओं ने भगवान शिव का अभिषेक व बिल्वपत्र, दूब, धतूरा, पान, पुष्प चढ़ाया और भोग लगाकर जीवन मे सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान श्रद्धानवत उत्साही भक्तों ने भगवान भोले नाथ के जयकारे लगाए। मंदिर में भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात दिखा। मंदिर समिति के स्वयंसेवकों और पुलिस कर्मियों ने सामूहिक रूप से दर्शन और अभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं की मद्त की। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित झिलमिल महाराज ने बताया कि 300 वर्षों के बाद महाशिवरात्रि पर ऐसा सुखद और पौराणिक संयोग पड़ा है। मान्यता है कि आज के दिन भगवान का अभिषेक करने पर भोलेनाथ की असीम कृपा प्राप्त होगी।
मंदिर परिसर में लगे विशाल मेले में श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की। इसके अलावा कस्बे के बेहटा चौराहा स्थित शिव मंदिर, सरेनी के पल्टीखेड़ा स्थित शिवहोलेश्वर मंदिर, तेजगांव के कोटेश्वर मंदिर, गेगासों के मुंडमालेश्वर महादेव मंदिर, गहिरेश्वर मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।
Comments