स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर मे कायाकल्प के तहत हुआ आन लाइन मूल्यांकन।
प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर मे कायाकल्प के तहत हुआ आन लाइन मूल्यांकन
जगदीशपुर/अमेठी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भारत स्वच्छता अभियान के तहत कायाकल्प के तहत निम्न बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया जिसमे स्वच्छता से सम्बंधित रख रखाव शौचालय की सफाई स्वच्छ पेयजल डिलीवरी रूम पट्टी मरहम रूप खून जांच रूप व स्टाप रूम मे लगे निर्देश पर लाल पीली नीली व काली व सफेद डस्टबिन रखा गया है शौचालय मे स्वच्छ रखने के लिए लाल दवा का प्रयोग किया गया स्वच्छ पेय जल हेतु आरो का प्रयोग किया जा रहा है स्वाथ्य भवन के सामने शुद्ब वातावरण के लिए नर्सरी तैयार की गई है यह मुल्यांकन एस आई सी डा सुधा वर्मा व सलाहकार डा मनीष खरे द्वारा आनलाइन स्थिति देखी व यहां के जिला से डा विनोद को सलाहकार बनाकर यहां के अधीक्षक डा मनोज सिंह यहां एनम व फार्मासिस्ट व यहां सभी स्टाफ से आनलाइन जानकारी लेकिन मूल्यांकन किया इस समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी विभाग के डा नर्स वार्ड ब्वॉय मौजूद रहे यहां की स्थिति कायाकल्प के तहत मूल्यांकन मे सही पाई गई
Comments