कोरोना संक्रमण से तीन महीने बाद 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

कोरोना संक्रमण से तीन महीने बाद 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

covid case,

PPN NEWS

गौतम बुध्द नगर


कोरोना संक्रमण से तीन महीने बाद 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, 24 घंटे में मिले 1,826 नए कोरोना संक्रमित 


गौतम बुध्द नगर कोरोना की लगातार बढ़ती संक्रमण की दर के बीच महामारी से तीन महीने बाद नोएडा में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। इससे पहले जून से चार महीने बाद 13 अक्टूबर को एक कोरोना मरीज की मौत हुई थी। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,826 नए मरीज मिले हैं। इससे जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 11,942 हो गई।

अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे लोगों को इलाज में मिलने में मुश्किल आने लगी है। अब तक कुल 18 लाख 19 हजार 922 कोरोना संदिग्धों की जांच की गई हैं। शुक्रवार को 1,600 संक्रमित आरटी-पीसीआर व 213 संक्रमित एंटीजन जांच में संक्रमित मिले हैं। जांच के सापेक्ष संक्रमण दर 27 प्रतिशत से अधिक है।


जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया इस साल पहली बार कोरोना वायरस से 60 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुजुर्ग का इलाज बिसरख स्थित यथार्थ कोविड अस्पताल में चल रहा था। बुजुर्ग को पहले से टीबी, अस्थमा और सांस संबंधित बीमारी थी। बुजुर्ग ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,813 नए मामले सामने आए हैं, जिससे अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76,753 हो गई है।

इनमें 11,942 सक्रिय मरीज शामिल हैं। वहीं 624 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। अबतक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 64,342 हो गई है। वहीं अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 469 हो गई है। 
सेक्टर-39 नोएडा कोविड अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट की हेड डा. तृतीया सक्सेना ने बताया कि अस्पताल में 31 मरीज भर्ती हैं। पांच मरीज आइसीयू में हैं।

वहीं एक मरीज को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया है। वर्तमान में भर्ती मरीजों में किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। सक्रिय मरीजों में 11,842 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। वहीं 100 संक्रमितों का इलाज नोएडा कोविड अस्पताल व जिले के अन्य निजी अस्पतालों में चल रहा है।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *