रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष ने बांटा कोरोनासयोद्धा सम्मान 2020
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 August, 2020 18:40
- 749

प्रतापगढ़
11.08.2020
रिपोर्ट---मो. हसनैन हाशमी
रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष ने बांटा कोरोना योद्धा सम्मान 2020
-----------------------------
आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय एवं उनकी टीम द्वारा कोरोना योद्धा 2020 का सम्मान पत्र देकर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के कई कर्मचारियों को देकर सम्मानित किया गया। संस्थाध्यक्ष ने बताया कि इस वैश्विक महामारी को लेकर प्रशासन द्वारा अनवरत बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग मुख्य रूप से कार्य करके अग्रणी भूमिका निभा रहा है। साथ हि साथ संस्थाध्यक्ष ने पुलिस विभाग की सराहना करते हुए कहा कि आज यदि समाज के लोग सुरक्षित हैँ तो इसके पीछे कहीं ना कहीं पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लॉक डाउन के दौरान यदि पुलिसकर्मियों ने तपती धूप की परवाह ना करते हुए यदि अपनी सेवा में लापरवाही की होती तो शायद आज हमारे समाज का प्रत्येक नागरिक कोविड का मरीज होता। ना जाने कितनी मौतें हो चुकी होतीं। ऐसे में मैं पुलिसकर्मियों का सहृदय आभार व्यक्त करता हूं। संस्थाध्यक्ष ने जिले के समस्त उच्चाधिकारियों के निर्णयों की सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक महोदय एवं जिले के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों ने कोविड -19 के चलते अपनी जो भी सेवा जनपदवासियों को सुरक्षित रखने हेतु दिया है उसकी जितनी भी तारीफ़ की जाये वह कम है। आज के इस कार्यक्रम के दौरान कार्तिकेय पाठक, प्रवीण चतुर्वेदी, पवन नंदन भट्ट, उमेश मिश्रा, कपिल कुमार, अजय यादव, प्रभात पाण्डेय, आनंद सिंह, रामजी मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Comments