घर से दुकान के लिए निकले व्यापारी का कानपुर में मिला शव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 December, 2020 20:57
- 618

प्रतापगढ़
03.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
घर से दुकान के लिए निकले व्यापारी का कानपुर में मिला शव
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा नगर में घर से गायब युवक की मिली अधजली लाश। कानपुर के साड थाना के बारी गांव में सड़क के किनारे बाग में मिला शव और बाइक। बाइक के नंबर से कानपुर पुलिस ने शिनाख्त करके कुंडा पुलिस को दी सूचना। कल सुबह दुकान के लिए निकला था कुंडा कस्बे के प्रेमनगर का रामकृष्ण केसरवानी। नही पहुंचा दुकान तो परेशान परिजनों ने कुंडा कोतवाली में दर्ज करायी थी गुमशुदगी। कानपुर पुलिस ने बाइक के नंबर के सहारे की शिनाख्त। कुंडा पुलिस के माध्यम से परिजनों को दी सूचना। शव मिलने की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम। एसआई कुंडा अजय सिंह के साथ परिजनों ने कानपुर पहुंच कर की शिनाख्त। अपहरण कर हत्या की आशंका। गला काटने के बाद चेहरा जलाकर बेरहमी से की गई हत्या।
Comments